AN-32 विमान हादसा: दुर्घटनास्थल पर 12 जून से अभी भी फंसे हुए हैं पीड़ितों के बचावकर्मी

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 05:36 PM (IST)

ईटानगरः वायुसेना अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 विमान के दुर्घटनास्थल पर फंसे बचाव दल के 12 सदस्यों को वायुमार्ग के जरिये बाहर निकालने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। वायुसेना के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बचाव दल के सदस्य 17 दिन से सियांग और शी-योमी जिलों के सीमाई इलाकों में 12 हजार फुट की उंचाई पर फंसे हैं।

उन्हें दुर्घटना के शिकार हुए 13 लोगों के शवों और विमान का ब्लैक बॉक्स निकालने के लिये वायुमार्ग के जरिये दुर्घटनास्थल पर उतारा गया था। अधिकारियों ने कहा कि टीम मौसम में सुधार का इंतजार कर रही है ताकि उन्हें वायुमार्ग के जरिये वहां से निकाला जा सके।

शिलांग में मौजूद वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकार सिंह ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वायुसेना, पर्वतारोही टीम को जल्द से जल्द घटनास्थल से बाहर निकालने के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है। मानसून की सक्रिय परिस्थितियों के बावजूद दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिए कई अभियान चलाए जा चुके हैं, लेकिन अत्यधिक बादल होने की वजह से हेलिकॉप्टर वहां नहीं उतारे जा पाए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News