50 मिनट तक खड़े रहे बुजुर्ग दंपती, IAS अफसर ने लगा दी कर्मचारियों की क्लास

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नोएडा में एक IAS अफसर ने अपने विभाग की क्लास लगा दी है। ऑफिसर ने कड़ा एक्शन लेते हुए आवासीय भूखंड विभाग के स्टाफ को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने का फरमान सुनाया। 

सामने आए मामले के अनुसार एक बुजुर्ग दंपती अपनी समस्या के समाधान के लिए Residential Plot Department गए थे। यहां उन्हें काफी इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन उनका काम नहीं हुआ। इसके बाद सीईओ ने कर्मचारियों को ये सजा सुनाई।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने अपने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर एक बुजुर्ग दंपती को लंबे समय तक खड़ा देखा। उनकी स्थिति को देख उन्होंने तुरंत आवासीय भूखंड विभाग को निर्देश दिया कि इस दंपती की समस्या का समाधान किया जाए।

सीईओ ने कर्मचारियों को कहा, ''जब आप खड़े होकर काम करेंगे तभी बुजुर्गों की परेशानी को समझ पाएंगे।'' इसके बाद, सीईओ लोकेश एम ने सभी कर्मचारियों को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने का आदेश दिया। इस आदेश के तहत, स्टाफ ने खड़े होकर अपनी ड्यूटी निभाई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News