कल से 2 रुपए लीटर महंगा मिलेगा अमूल दूध

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2017 - 04:36 PM (IST)

आणंद: अमूल दूध की कीमतों में कल से गुजरात में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी जो पिछले करीब 3 साल में ऐसी तीसरी बढोत्तरी होगी। बाद में इस बढोत्तरी को पूरे देश में लागू किया जाएगा। अमूल डेयरी के प्रबंध निदेशक के रत्नम ने आज बताया कि यह वृद्धि बाद में देश के अन्य हिस्सों में भी की जाएगी। इससे आधा लीटर पाउच वाले दूध की कीमते प्रति पाउच 1 रुपए बढेंगी।

उन्होंने कहा कि दूध की खरीद की कीमत में डेढ से 2 रुपए प्रति लीटर की बढोत्तरी हुई है और इसी वजह से बिक्री की कीमत में भी इतनी ही बढोत्तरी की गयी है। पशु चारे की कीमत और अन्य तरह के लागत में बढोत्तरी के कारण पशुपालकों के लिए दूध उत्पादन महंगा हो गया था। ज्ञातव्य है कि इससे पहले जून 2016 में तथा उससे पहले अप्रैल 2014 में कीमतों में बढोत्तरी की गई थी। वर्ष 2006 से लेकर अब तक अमूल दूध की कीमते 20 से अधिक बार बढाई जा चुकी हैं।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News