अलविदा लता दीदी-''हम जहां जहां चलेंगे आपका साया साथ होगा...'', अमूल ने स्वर कोकिला को ऐसे दी अंतिम विदाई
punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेश्कर की आवाज रविवार को हमेशा के लिए मौन हो गई। मां सरस्वती की साधक रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह गई। उनका जाना जहां भारत के लिए दुखदायी है वहीं दुनिया में भी उनकी आवाज के दीवानों की कमी नहीं जिन्हें वे गमगीन कर गईं। महान गायिका लता मंगेश्कर के निधन के बाद से उन्हें हर कोई अपने-अपने अंदाज में अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि दे रहा है। डेयरी ब्रांड 'अमूल' ने भी लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्टर रिलीज किया है। इसमें लता मंगेश्कर के तीन रूपों को दिखाया गया है। एक तस्वीर उनके बचपन की है। दूसरी में वह तानपुरा बजाते हुए दिख रहीं हैं, तो तीसरी में वह माइक पर गाना गा रही हैं।
आपका साया साथ होगा...
इस तस्वीर के साथ अमूल ने लिखा, 'हम जहां जहां चलेंगे आपका साया साथ होगा'। दरअसल, यह 1966 की फिल्म 'मेरा साया' से उनके लोकप्रिय गीत, 'तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा' से बनाया गया है। अमूल ने इसी गाने का संदर्भ लेते हुए पोस्टर तैयार करके लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। स्वर कोकिला की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के अलावा खेल जगत, राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हुए। कई क्रिकेटर्स ने उनके निधन पर शोक जताया तो पीएम मोदी भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे।
बता दें कि रविवार शाम शिवाजी पार्क मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता जी का अंतिम संस्कार किया गया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम उद्धव ठाकरे, शाहरुख खान, श्रद्धा कपूर, आशा भोंसले, सचिन तेंदुलकर, देवेंद्र फडणवीस, पीयूष गोयल और कई अन्य हाई-प्रोफाइल हस्तियों ने संगीत के दिग्गज के अंतिम संस्कार में भाग लिया और दिवंगत आत्मा को अंतिम विदाई दी।