पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम, सेना ने पकड़ा हथियारों से भरा बैग
punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 04:32 PM (IST)

श्रीनगरः पुलिस और सेना ने मंगलवार को आतंकवादियों की एक और साजिश को नाकाम किया। कुपवाड़ा के टीटवाल इलाके से सुरक्षाबलों ने हथियारों से भरा एक बैग बरामद किया। बैग में पांच पिस्तौल, 10 मैगजीन और 138 गोलियां थी।
जनकारी के अनुसार पुलिस के पास इसकी पुख्ता जानकारी थी। पुलिस के पास सूचना थी कि बैग में संदिग्ध सामान है और इसे गुंडी शर्त गांव में रखा गया है। पुलिस के अनुसार पुलिस और सेना ने संयुक्त तौर पर जब क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया तो उन्हें काले रंग का बैग मिला। बैग में 9एमएम की पांच पिस्तौल, 10 मैगजीन, 138 गोलियां और दो बिसकुट के पैकेट थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।