ऑनलाइन नीलामी के बाद चेन्नई के पास से अमोनियम नाइट्रेट को किया जा रहा स्थानांतरित

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 10:29 PM (IST)

चेन्नईः बेरूत में रासायनिक विस्फोट के बाद चेन्नई के पास अमोनियम नाइट्रेट के भंडारण को लेकर पैदा हुई चिंताओं का निराकरण करते हुए ऑनलाइन नीलामी करने के बाद इसे हैदराबाद भेजा जा रहा है। सूत्रों से यह जानकारी मिली। 
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक ई-नीलामी खत्म हो चुकी है। चेन्नई के पास एक कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर 697 ट्रन अमोनियम नाइट्रेट फिलहाल रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कुछ ही समय में इसके निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रसायन वाले कुछ कंटेनर हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। इस पदार्थ को 2015 में सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त किया गया था। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि माल को शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित फ्रेट स्टेशन पर रखा गया था और भंडारण क्षेत्र के आस-पास में कोई रिहाइशी क्षेत्र नहीं है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि रसायन को तमिलनाडु के एक आयातक से जब्त किया गया था, जिसने कथित तौर पर पदार्थ को उर्वरक श्रेणी का बताया था जबकि यह एक विस्फोटक श्रेणी का पदार्थ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News