धरती पर एक पेड़ ‘अपलोड’ करिए, बादलों से सैकड़ों ‘लाइक’ मिलेंगे...अमित शाह ने जनता को दिया संदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद में पौधारोपण किया और नागरिकों से इस शहर को न केवल भारत का बल्कि दुनिया का सबसे अधिक हरित क्षेत्र वाला शहर बनाने की अपील की। शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के बोड़कदेव इलाके में सिंधु भवन मार्ग पर अहमदाबाद नगर निगम के भूखंड पर तीन पौधे रोपे। 

PunjabKesari
कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैं नगर निगम की पूरी टीम से अपील करता हूं कि वह अहमदाबाद को ऐसा शहर बनाए जिसका हरित क्षेत्र न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा हो। यह संभव है। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से ऐसे पौधे लगाने की अपील की जो तीन से चार पीढ़ियों को भी ऑक्सीजन दे सकें। उन्होंने कहा  धरती, मानवता और पर्यावरण को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, पक्षीयों को खाना देते हैं और ऐसे पेड़ों के चिकित्सा संबंधी लाभ भी होते हैं।

PunjabKesari
अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है तथा नागरिकों से इस अभियान में योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि धरती पर एक पेड़ ‘अपलोड’ करिए, आपको बादलों से सैकड़ों ‘लाइक’ मिलेंगे। इस अवसर पर शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की कोविड-19 रोधी टीकाकरण में एवं केंद्र सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन लेने में मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News