केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बदला ईमेल एड्रेस, पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘I switched to Zoho mail’
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपने आधिकारिक ईमेल एड्रेस में बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि अब वह Gmail के बजाय Zoho Mail का इस्तेमाल करेंगे। गृह मंत्री ने आधिकारिक पोस्ट में लिखा, "मैंने अपना ईमेल एड्रेस Zoho मेल पर स्विच कर लिया है। मेरा नया ईमेल एड्रेस 'amitshah.bjp@zohomail.in' है। भविष्य में मेल के जरिए पत्राचार के लिए कृपया इसी पते का इस्तेमाल करें।"
<
Hello everyone,
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2025
I have switched to Zoho Mail. Kindly note the change in my email address.
My new email address is amitshah.bjp @ https://t.co/32C314L8Ct. For future correspondence via mail, kindly use this address.
Thank you for your kind attention to this matter.
>
क्या है Zoho Mail?
Zoho मेल एक सुरक्षित और प्रोफेशनल ईमेल सेवा है जो खासकर कंपनियों और प्रोफेशनल्स के लिए बनाई गई है। यह Google के Gmail या Microsoft के Outlook का एक मजबूत भारतीय ऑप्शन है। इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपना आधिकारिक ईमेल Zoho मेल पर स्विच किया था, जिससे इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी।
Zoho Mail की खासियत-
- प्रोफेशनल पहचान: यह यूजर्स को उनके संगठन के डोमेन से ईमेल अकाउंट बनाने की सुविधा देता है, जिससे एक प्रोफेशनल पहचान मिलती है।
- विज्ञापन-मुक्त अनुभव: Zoho मेल पूरी तरह से Ad-Free है, जो यूजर्स को एक साफ-सुथरा मेलिंग एक्सपीरियंस देता है।
- बेहतरीन सुरक्षा: इसमें एन्क्रिप्शन, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और स्पैम फिल्टर जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएँ मिलती हैं, जो आपके डेटा को सुरक्षित रखती हैं।
- बेहतर ऑर्गनाइजेशन: इसमें फोल्डर, लेबल, स्ट्रीम फीचर, कैलेंडर और टू-डू लिस्ट जैसी सुविधाएँ हैं, जो टीम के सहयोग और काम को आसान बनाती हैं।
- अन्य Zoho टूल्स से जुड़ाव: यह Zoho के अन्य व्यावसायिक उपकरणों (जैसे CRM, Docs) के साथ आसानी से जुड़ जाता है, जिससे काम आसानी से हो जाता है।
Zoho मेल को किसी भी डिवाइस (कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल) से एक्सेस किया जा सकता है। अमित शाह का यह स्विच देश में भारतीय तकनीकी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।