Constitution Day: संविधान की ताकत ने बदल दी मेरी जिंदगी: पीएम मोदी का दिल छू लेने वाला संदेश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 10:27 AM (IST)

 नई दिल्ली: हर साल 26 नवंबर को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जाता है, और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक खास संदेश साझा किया है। इस पत्र में पीएम मोदी ने संविधान के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया।

पीएम मोदी ने बताया अपने राजनीतिक सफर में संविधान की भूमिका

पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा कि संविधान की शक्ति ही उन्हें एक साधारण, आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से आने वाले व्यक्ति के रूप में लगातार 24 साल से अधिक समय तक देश की सरकार की बागडोर संभालने का अवसर दे सकी। मोदी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआती यादें साझा करते हुए कहा कि 2014 में जब वे पहली बार संसद पहुंचे थे, तो उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर की सीढ़ियों को छूकर सम्मान स्वरूप सिर झुकाया था।

संविधान के प्रति सम्मान का भाव

प्रधानमंत्री ने 2019 के चुनाव के बाद भी संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में जाकर सिर झुकाने और संविधान को अपने माथे पर लगाने की घटना याद की। उन्होंने कहा कि संविधान ने न केवल उन्हें बल्कि कई अन्य व्यक्तियों को भी सपने देखने और उन्हें साकार करने की ताकत दी।

संविधान दिवस पर संदेश का महत्व

पीएम मोदी का यह संदेश देश के युवाओं और नागरिकों को संविधान के महत्व को समझने और उसके प्रति सम्मान बनाए रखने की प्रेरणा देता है। उनके शब्दों में यह स्पष्ट है कि संविधान केवल कागज का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि हर नागरिक की शक्ति और अवसर का स्रोत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News