बढ़ते विवाद के बीच, टूटा रणवीर इलाहाबादिया का दिल, गर्लफ्रेंड ने मुश्किल वक्त में छोड़ दिया साथ

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 12:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के लिए इन दिनों मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ पर अपने माता-पिता के बारे में एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा। इस बयान के बाद कई राजनेताओं, बॉलीवुड सितारों और कॉमेडियनों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस विवाद के बीच अब रणवीर की निजी जिंदगी में भी हलचल मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने इस बढ़ते विवाद के चलते उनका साथ छोड़ दिया है।

ब्रेकअप की खबरें: सोशल मीडिया पर अनफॉलो 
रणवीर और निक्की शर्मा ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों काफी समय से डेट कर रहे थे। हालांकि, अब दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। एक ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनका ब्रेकअप हो चुका है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोइंग में आए इस बदलाव ने यूजर्स को कयास लगाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, रणवीर ने इस ब्रेकअप की खबरों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

विवाद के बाद एफआईआर दर्ज, रणवीर ने मांगी माफी 
रणवीर इलाहाबादिया का विवाद हाल ही में उस वक्त और बढ़ गया, जब उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ पर अपने माता-पिता को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई और पुलिस ने रणवीर, समय रैना, आशिश छंछलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखिजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

एफआईआर दर्ज होने के बाद रणवीर ने एक वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, "मेरा कमेंट न सिर्फ आपत्तिजनक था, बल्कि वह फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरे लिए सही नहीं है। मैं बस इस वीडियो के जरिए माफी मांगने आया हूं। मैं अपनी सफाई देने नहीं, बल्कि माफी मांगने आया हूं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News