लोक सभा चुनाव के बीच, दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते नजर आए राहुल गांधी, तस्वीरें होई वायरल

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव कब खत्म होने वाला है। इस चुनाव में 7 फेज में से 5 फेज पहले ही समाप्त हो चुके हैं। बचें 2 फेज के लिए अब हर पार्टी अपना पूरा-पूरा जोर लगा रहे है। हालांकि, दिल्ली में 25 मई को यानी की छठे चरण में चुनाव होने वाले हैं। 

ऐसे में लोगों के साथ कनेक्ट करने के लिए राहुल गांधी ने दिल्ली मोट्रो में सफर किया। इसी बीच उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। आम लोगों से बातचित करते हुए राहुल ने उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। आपके बता दें कि राहुल गांधी दिल्ली मेट्रो से मंगोलपुरी में होने वाली रैली के लिए जा रहे थे। उनके साथ में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार भी यात्रा कर रहे थे।

 दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होनी है, जिसका मतलब है कि चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज यानी 23 तारीख को है। बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ INDIA अलायंस के तहत चुनाव लड़ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News