अमेरिकी कुत्ते खाते हैं ‘नेपाली पनीर’, इस पर नहीं लगता टैरिफ, जानें किन चीजों का होता है आयात-निर्यात

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 09:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जहां एक ओर भारत पर अमेरिका ने 50% का टैरिफ लगाया है, वहीं उसके पड़ोसी देश नेपाल पर सिर्फ 10% का टैरिफ है। हैरान करने वाली बात यह है कि नेपाल अपने सबसे अनोखे उत्पाद 'छुरपी' के निर्यात से अमेरिका में अच्छी कमाई कर रहा है। 'छुरपी', जिसे दुनिया का सबसे सख्त पनीर माना जाता है, याक के दूध से बनता है और इसे अमेरिका में 'हिमालयन डॉग च्यू' के नाम से बेचा जाता है। यह कुत्तों के लिए एक प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर चबाने वाला खिलौना है।

अमेरिका इस पर कोई टैरिफ नहीं लगाता

पिछले पांच सालों में, नेपाली छुरपी का निर्यात दोगुना हो गया है। अमेरिका इस पर कोई टैरिफ या कस्टम शुल्क नहीं लगाता, जिससे इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच सालों में हर साल इसका आयात 1011% की रफ्तार से बढ़ा है। यह दर्शाता है कि कुत्तों के खाने के बाजार में इसकी कितनी अहमियत है। बाजार में एक किलो छुरपी की कीमत करीब ₹2,000 है।

अमेरिका-नेपाल व्यापार

अमेरिका का नेपाल के साथ व्यापार बहुत कम है, जो कुल अमेरिकी व्यापार के 1% से भी कम है। 2024 में यह व्यापार करीब $1.7 बिलियन का था, जो पिछले साल के मुकाबले 23.7% ज्यादा था। नेपाल से अमेरिका को हाथ से बने कालीन और कपड़े भी निर्यात होते हैं, लेकिन छुरपी जैसा उत्पाद अपनी अनोखी पहचान बना रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News