कुछ ताकतें देश को बांटने की कोशिश में लगी हैं: राहुल गांधी

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 10:36 AM (IST)

न्यूयॉर्क: अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल ने बीजेपी और केंद्र सरकार का नाम लिए बिना कहा कि भारत में कुछ ताकतें देश को बांटने की कोशिश में लगी हैं। इससे देश का सद्भाव बिगड़ा है। राहुल ने देश में बढ़ती हिंसक घटनाओं और असहिष्णुता को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। 

इसके अलावा एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारी पर चर्चा करते हुए कहा, भारत में 30 हजार युवा हर दिन जॉब मार्केट में आते हैं, मगर उनमें से सिर्फ 450 को ही रोजगार मिल पाता है। उन्होंने कहा ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार 50-60 कंपनियों पर ही ध्यान दे रही है। इसके अलावा राहुल ने वहां मौजूद भारतीयों से कहा कि आप ही अमेरिका में भारत की रीढ़ हैं। राहुल ने कहा कि गांधी, नेहरू, पटेल सभी एनआरआई थे और भारत लौटकर काम किया।

राहुल ने कहा कि 10 करोड़ आदिवासी लोगों का एक बेल्ट है जो भाजपा की दृष्टि के साथ खुद को सहज महसूस नहीं करता. उन्होंने इंगित किया कि भारत में कई राज्य हैं, जो नहीं चाहते कि उन पर ‘‘एक ही दृष्टि थोपी जाए.’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय हैं, उन्हें नहीं महसूस होता कि वे इस दृष्टि का हिस्सा है. सो, यहीं असल खतरा है.’’ 

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक छात्र के सवाल के जवाब में कहा, ‘पीएम मोदी महसूस करते हैं कि मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बड़े कारखाने और फैक्ट्रियां टारगेट किये जाने चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा फोकस मध्यम और छोटे कंपनियों पर होना चाहिए।’ राहुल गांधी के मुताबिक ये ऐसा क्षेत्र है जहां से नौकरियां आने वाली हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News