अमेरिका ने कैंसिल किए 2,000 वीजा अपॉइंटमेंट, जानिए इसके पीछे की वजह

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 12:59 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद से कई अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। टैरिफ (संपत्ति शुल्क) की वजह से मचा बवाल अभी थमा नहीं था कि अब भारतीय वीजा आवेदन प्रक्रिया में धोखाधड़ी के आरोप में अमेरिकी दूतावास ने 2000 से ज्यादा वीजा अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह कदम तब उठाया गया जब अमेरिकी दूतावास को वीजा आवेदन में कुछ गड़बड़ियों के बारे में जानकारी मिली। दूतावास ने बताया कि कुछ लोगों ने शेड्यूलिंग सिस्टम का उल्लंघन करते हुए अपॉइंटमेंट लिया था। अब सभी अपॉइंटमेंट्स को रद्द किया जा रहा है और इन मामलों की जांच भी चल रही है।
PunjabKesari
अमेरिकी दूतावास ने दी जानकारी
अमेरिकी दूतावास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके बताया कि काउंसलर टीम इंडिया ने लगभग 2000 वीजा अपॉइंटमेंट्स को रद्द कर दिया है। दूतावास ने कहा कि उन्होंने उन लोगों को पहचाना है, जिन्होंने शेड्यूलिंग नीतियों का उल्लंघन किया था और अवैध तरीके से वीजा अपॉइंटमेंट लिया था। इन अपॉइंटमेंट्स को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जा रहा है और उन लोगों के शेड्यूलिंग विशेषाधिकार भी निलंबित कर दिए गए हैं।
PunjabKesari
दिल्ली पुलिस ने वीजा एजेंटों के खिलाफ दर्ज किया मामला
इस घटना के बाद, 27 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने वीजा और पासपोर्ट एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इन एजेंटों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से वीजा दिलाने की कोशिश की और अमेरिकी सरकार को धोखा देने की कोशिश की। दूतावास ने बताया कि पिछले साल मई और अगस्त के बीच उसने आंतरिक जांच की थी और कई आईपी एड्रेस के जरिए जुड़ी हुई 30 एजेंटों की सूची तैयार की थी, जो धोखाधड़ी में शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News