Festival सीजन में Amazon लेकर आया धमाकेदार Offer, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 75% तक डिस्काउंट!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारों का मौसम आ रहा है और ऐसे में बाजारों की भी चांदी हो जाती है। लोग जमकर शापिंग करते है फिर चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन।    इसके साथ ही सब जगह शानदार सेल और आकर्षक ऑफर भी देखने को मिलते है। जिसका लोग भी बेसब्री से इंतजार करते है। 

amazon ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का पोस्टर शेयरकिया है। इसके जरिए   amazon ने अपने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल की जानकारी दी है। सेल में users को काफी आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते है। बता दें कि गैजेट प्रेमियों के लिए यह सुनहरा मौका है। फोन, स्मार्ट फोन, रेफ्रिजरेटर और दूसरे products भी सस्ते में खरीदने का मौका है। सेल में आपको बैंक ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई, और एक्सचेंज ऑफर जैसे बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इसके साथ ही amazon ने टीवी पर 60% टक की छूट का ऑफर को भी रिवील किया है, जिसमें आप कोई भी स्मार्ट LED को 60 % ऑफ पर खरीद सकते हैं। हालाकी कंपनी ने अभी तक अपने बाकी ऑफर का खुलासा नहीं किया है।

क्या है Amazon offers 
Amazon ने कुछ ऑफर्स का खुलासा अपने सेल पेज पर लाइव कर दिया है। जहां से आप मात्र 10 हजार के बजट में 32 इंच की स्मार्ट LED खरीद सकते हैं। स्मार्ट फोन और एसेसरीज पर भी आपको काफी शानदार ऑफर मिल रहे हैं। यहां से आप 5299 से स्मार्ट फोन को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है। यह ऑफर बाकी होम अप्लायंसेज पर भी मिल रहे हैं। 

कैसे होगा लाभ ?
रेफ्रिजरेटर पीआर 17,000 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है तो वही दूसरे उपकरण पर भी 10,000 तक का ऑफर है। वहीं दुसरी तरफ वॉशिंग मशीन पर आप 55% तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और टीवी को भी 24 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इतना ही नही amazon products को भी आप सेल से खरीद सकते हैं, amazon के alexa डिवाइस को भी 2499 में खरीद सकते हैं।

75 फीसदी तक की छूट
इसके अलावा सेल के दौरान वनप्लस नॉर्ड 3, सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी और रेडमी 12 5जी रियायती कीमतों पर उपलब्ध होंगे। जानकारी के मुताबिक, आगामी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 के दौरान लैपटॉप, हेडफ़ोन, स्मार्टवॉच, समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर 75 फीसदी तक की छूट की पेशकश कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News