Amarnath Yatra का 12 साल का रिकॉर्ड टूटा, 4.45 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 08:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  दक्षिण कश्मीर के अमरनाथ गुफा मंदिर में शनिवार को 7,500 से अधिक तीर्थ यात्रियों ने प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए जिससे इस दुर्गम पवित्र स्थल पर दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं की संख्या 4.5 लाख को पार कर गयी। अधिकारियों ने बताया, ‘वार्षिक यात्रा के 29वें दिन शनिवार को 7,541 तीर्थयात्रियों ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए।’

उन्होंने बताया कि 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 4,51,881 तक पहुंच गई है। अधिकारियों के अनुसार इस साल की यात्रा में दो मौतें हुई हैं जिसमें हरियाणा का एक सेवादार और दूसरा झारखंड का तीर्थयात्री हैं। दोनों की मौत जून में बालटाल मार्ग पर दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। अमरनाथ की 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को संपन्न होगी। पिछले वर्ष लगभग 4.59 लाख तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News