मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, परिवार संग माता के किए दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अभिनेत्री यामी गौतम ने शनिवार को ऊना जिले में मां चिंतपूर्णी के प्रसिद्ध मंदिर में अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना की। मंदिर के मुख्य पुजारी रविंद्र शिंदा पूजा-अर्चना के दौरान यामी और उनके परिवार के साथ थे। 

मंडी जिले से ताल्लुक रखने वालीं और ‘विक्की डोनर', ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', ‘ए थर्सडे' और ‘आर्टिकल 370' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री को मंदिर के पुजारियों और अन्य ने माता चिंतपूर्णी की एक तस्वीर भेंट की। यामी फिलहाल राज्य के विभिन्न शक्तिपीठों की यात्रा कर रही हैं। 

यामी ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के देवी-देवताओं में गहरी आस्था रखती हैं और उनका आशीर्वाद लेने के लिए अपने परिवार के साथ यहां आई हैं। यामी और उनके पति फिल्मकार आदित्य धर का एक बेटा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News