सुहागरात पर कमरे में घुसते ही दूल्हे के सारे अरमान हो गए चूर-चूर, जब दुल्हन ने...
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बारादरी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के बाद जब दूल्हा खुशी-खुशी अपनी दुल्हन के पास पहुंचा, तो उसे ऐसी बात सुनने को मिली जिससे उसकी सुहागरात 'नर्करात' बन गई।
दुल्हन ने किया शादी से इनकार
शादी की पहली रात जब दूल्हा अपनी दुल्हन के पास बैठा, तो दुल्हन ने उसका हाथ झटक दिया और गुस्से में कहा कि यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई। उसने दूल्हे को साफ कह दिया कि वह किसी और से प्यार करती है और उसी के लिए बनी है।
धमकियों का सिलसिला शुरू
जब दूल्हे ने इस पर आपत्ति जताई, तो दुल्हन ने धमकी दी कि अगर उसने जोर-जबरदस्ती की तो वह जहर खाकर अपनी जान दे देगी और उसके पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगा देगी। इतना ही नहीं, जब दूल्हे ने यह बात ससुरालवालों को बताई, तो लड़की के भाई ने उसे जान से मारने और पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी।
घरवालों पर बढ़ा दबाव
हर दिन घर में झगड़े बढ़ने लगे। लड़की के घरवाले दूल्हे के पूरे परिवार को धमकाने लगे। एक दिन लड़की के भाई और मां ने पूरे घर को जिंदा जलाने तक की धमकी दे दी। इससे परेशान होकर युवक ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़ित युवक ने बताया कि जनवरी में शादी के बाद से अब तक उसने अपनी पत्नी के साथ संबंध नहीं बनाए क्योंकि उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। इस शादी ने उसके पूरे परिवार को मानसिक रूप से तोड़ दिया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन और उसके घरवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।