डुबकी लगाने से सारे पाप नहीं धुलते, महाकुंभ स्नान को लेकर जया किशोरी का बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली: लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने भक्ति, जीवन और माया पर अपने विचार साझा किए। जया किशोरी ने कहा कि महाकुंभ स्नान को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलते।

डुबकी लगाने से सारे पाप नहीं धुलते
कार्यक्रम में जब जया किशोरी से महाकुंभ में स्नान के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "महाकुंभ में कौन डुबकी लगा रहा है और कौन नहीं, मुझे यह नहीं पता। लेकिन एक बात याद रखें, डुबकी लगाने से सारे पाप नहीं धुल जाते। डुबकी लगाने से वही पाप धुलते हैं जो अनजाने में किए गए हों, जो गलती से हुए हों। सोची-समझी योजनाओं से किए गए पाप नहीं धुलते।"

इन पापों को गंगा मैया भी नहीं धो सकतीं
इसके बाद उन्होंने यह भी कहा, "आप जो सोच-समझकर किसी को तकलीफ पहुंचा रहे हैं, उन पापों को गंगा मैया भी नहीं धो सकतीं। ऐसे कर्मों की सजा आपको जरूर मिलेगी। यह अलग बात है कि कौन महाकुंभ में डुबकी लगा रहा है, उसने जीवन में क्या किया है।" कार्यक्रम में जब नवयुवकों की महाकुंभ में सक्रियता से जुड़ा सवाल किया गया तो जया किशोरी ने कहा, "हमारा देश बदल रहा है और भक्ति की ओर बढ़ रहा है। लोग अब आध्यात्म और भक्ति की ओर खुली मानसिकता के साथ बढ़ रहे हैं, जो कि एक अच्छी बात है।"

महाकुंभ में हुए हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "जिन लोगों के साथ यह हादसा हुआ है, उनके दर्द को कोई दवा कम नहीं कर सकती। हम उनका दर्द नहीं दूर कर सकते, लेकिन हम उनके साथ खड़े हो सकते हैं। हम उनके लिए माफी मांग सकते हैं। इतना बड़ा महाकुंभ एक अच्छा संकेत है, लेकिन लोगों को मर्यादा और नियमों का पालन करना चाहिए।"

...तो आप आध्यात्मिक नहीं हो सकते
आखिर में जब जया किशोरी से यह पूछा गया कि क्या कोई नास्तिक व्यक्ति आध्यात्मिक हो सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया, "अगर आप आध्यात्मिक हैं तो आपको किसी शक्ति को मानना पड़ेगा। और यह शक्ति कर्म से जुड़ी हुई है। अगर आप खुद को सर्वोपरि मानेंगे तो आप आध्यात्मिक नहीं हो सकते।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News