भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूल बंद रहेंगे, आदेश जारी
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 08:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
राजगढ़ जिले में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी
बारिश के चलते राजगढ़ जिले में रविवार 28 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह छुट्टी नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू रहेगी। हालांकि, शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
इसी के साथ जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी घोषित की गई है। लेकिन सहायिकाओं को केंद्र पर ड्यूटी पर उपस्थित रहना होगा।
इन जिलों में भी झमाझम बारिश
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। जिन जिलों में बारिश हुई उनमें शामिल हैं –
श्योपुर, बैतूल, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, नर्मदापुरम, दतिया, छिंदवाड़ा, खंडवा, मुरैना, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा, सागर, मंडला, जबलपुर, अशोकनगर, मंदसौर, नौगांव (छतरपुर), सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, सीहोर, देवास, शाजापुर, राजगढ़ और आगर-मालवा।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
बारिश की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी कारण घर से बाहर न निकलें और जलभराव या नदियों-नालों के नजदीक जाने से बचें।