दिल्ली में 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, केजरीवाल सरकार ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने इस बारे में आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकरा के इस आदेश का मतलब यह है कि 21 सितंबर से जो 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आंशिक रूस से स्कूल खोलने की बात कही थी, वह भी रद्द कर दी गई है। अब केवल ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते दिल्ली में मार्च से स्कूल बंद हैं।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने 5 सितंबर को दिल्ली में 30 सितंबर तक सभी स्कूलें बंद रखे जाने का आदेश जारी किया था। आदेश में कहा गया था कि ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तरह ही जारी रहेगी। आदेश में कहा गया था कि 20 सितंबर तक छात्रों को किसी भी तरह की एक्टिविटी के लिए स्कूल ना बुलाया जाए।

सरकार ने कहा था कि 21 सितंबर से अगर 9वीं से 12वीं क्लास के छात्र अपने स्कूल जाना चाहें और टीचर की सलाह लेना चाहें तो वे अपने पेरेंट की लिखित सहमति के साथ जा सकते हैं। हालांकि अगर स्कूल और छात्र का घर कन्टेनमेंट जोन में नहीं है तो ही इजाजत होगी। लेकिन यह स्वैच्छिक होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News