भारी बारिश का कहर जारी, इस राज्य में आज कक्षा एक से सात तक के स्कूल रहेंगे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:55 AM (IST)

छत्रपति संभाजीनगरः महाराष्ट्र के बीड जिले में प्रशासन ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण मंगलवार को कक्षा 1 से 7 तक के स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है।

जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मंगलवार को आंगनवाड़ी, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को बंद रखने का फैसला किया है।

अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर को मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस की तैयारी कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों को इस आदेश से बाहर रखा गया है। बीड और छत्रपति संभाजीनगर के लिए सोमवार को ‘ऑरेंज अलर्ट' जबकि नांदेड़, लातूर, धाराशिव, परभणी, हिंगोली और जालना के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News