निपाह वायरस से पीड़ित बच्चे के संपर्क में आए 15 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, 64 लोग आइसोलेट

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में निपाह वायरस के कारण जान गंवाने वाले एक बच्चे के संपर्क में आए 15 और लोगों की जांच की गई जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गत रविवार को जिस 12 साल के बच्चे  की निपाह वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी, उसके संपर्क में आए लोगों में से एक की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। कुछ नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है।

 

राज्य में अब तक 61 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में राज्य में 64 लोगों को निगरानी में रखा गया है और उनका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि काफी संख्या में जानवरों और फलों के नमूने को परीक्षण के लिए एकत्र किया गया है। इसके बावजूद अभी तक वायरस की उत्पत्ति का पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News