दिल्ली: सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोग 7 दिन के अंदर खाली करें घर, MCD ने थमाया नोटिस
punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 02:45 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में बने ‘सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट' के निवासियों को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बेदखली का नोटिस जारी किया है। इसमें उन्हें सोसाइटी को 'इंसानों के रहने के लिए आयोग्य' घोषित करते हुए सोमवार तक इसे खाली करने को कहा गया है।
सात दिनों में खाली कर प्लैट
2007-09 में मध्यम आय समूह (एमआईजी) और उच्च आय समूह (एचआईजी) के 336 फ्लैटों के साथ निर्मित इस अपार्टमेंट परिसर को निर्माण संबंधी कुछ मुद्दे के कारण दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ध्वस्त करने का फैसला किया है। 18 दिसंबर को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि सोसायटी खतरनाक और रहने लायक नहीं है तथा निवासियों को इसे सात दिनों में खाली कर देना चाहिए।
रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने कहा कि वे सोसाइटी खाली करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि नए फ्लैटों के निर्माण तक उन्हें प्राधिकरण द्वारा किराए का भुगतान किया जाए। स्थानीय लोगों द्वारा खराब गुणवत्ता वाले निर्माण की शिकायतें करने के बाद डीडीए द्वारा नियुक्त एक संरचनात्मक सलाहकार की सलाह पर टावर को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया।