घने कोहरे से बिगड़े हालात, दिल्ली एयरपोर्ट पर 1 घंटा रुकी रहीं सभी फ्लाइट्स
punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण आज सुबह दो घंटे के लिए विमानों का प्रस्थान पूरी तरह रोक देना पड़ा। सुबह सवा सात बजे से सवा नौ बजे तक किसी विमान ने उड़ान नहीं भरी। हालांकि कैट तीन परिस्थितियों में विमानों का उतरना जारी रहा। इस दौरान सभी रनवे पर दृश्यता 100 मीटर से कम रह गई थी। डायल ने बताया कि कोहरे के कारण तीन अंतर्राष्ट्रीय और एक घरेलू उड़ान को नजदीकी हवाई अड्डे की ओर भेजना पड़ा।
बता दें कि दिल्ली में इस बार दिसंबर में ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को तापमना 2-3 डिग्री तक पहुंच सकता है। श्रीनगर में रविवार की रात शून्य से 6.8 डिग्री सैल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया, जोकि 11 सालों में सबसे कम था। पर्यटकों के बीच मशहूर डल झील जमने लगी है।
वहीं पंजाब और हरियाणा में शीत लहर का प्रकोप भी जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में नदियों की ऊपरी परत जमने लगी है। प्राकृतिक जलस्रोत, झरने, तालाब और झीलें तथा पाइपों में पानी जमने लगा है। हिमाचल में क्रिसमस पर बारिश तथा बर्फ के आसार न होने के कारण पर्यटकों को निराश होना पड़ा।