अंबाला एयरबेस पहुंचे पांचों राफेल फाइटर जेट, वाटर सैल्यूट के साथ ग्रैंड वेलकम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आखिरकार भारत का लंबा इंतजार खत्म हुआ। भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज और बढ़ोतरी हुई है। पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन में पहुंच गए हैं। फ्रांस से उड़ान भरने के बाद अंबाला एयरबेस पर पांचों राफेल जेट की हैप्पी लैंडिंग हुई, यहां फाइटर विमानों का स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया। इस दौरान वायुसेना चीफ RKS भदौरिया भी मौजूद रहे। बता दें कि फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की ये पहली खेप है।

PunjabKesari

राफेल के अबाला एयरबेस आने पर सुरक्षा कड़ी की गई थी और अंबाला वायुसेना केंद्र के आसपास धारा 144 लगाई गई थी। वहां वीडयोग्राफी और फोटो खींचने पर रोक लगाई गई थी। जो पांच विमान आ रहे हैं उनमें तीन एक सीट वाले और दो दो सीटर हैं। 

PunjabKesari

भारतीय पायलटों को मिली ट्रेनिंग
राफेल को उड़ाने के लिए भारतीय वायुसेना के पायलट्स को फ्रांस के मोंट डे मार्सन हवाई अड्डे पर ट्रेनिंग दी गई। यहीं मिराज 2000 की ट्रेनिंग भी हुई थी। पायलट्स के अलावा इंजीनियरों और टेक्नीशियंस को भी ट्रेनिंग दी गई है। 

PunjabKesari

पाकिस्तान के पास क्या 
पाकिस्तान के पास अमरीका से मिले एफ-16 विमान और चीन से मिले 135 जेएफ-17 लड़ाकू विमान हैं। ये भी मल्टीरोल हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News