अखिलेश यादव से बोले केजरीवाल, ‘AAP के साथ’

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 08:54 PM (IST)

नई दिल्लीः विपक्षी दलों की एकजुटता प्रदर्शित करते हुये आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ‘एक दूसरे के साथ साथ' बताया है। केजरीवाल और यादव ने 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद की रणनीति पर विचार विमर्श किया।
PunjabKesari
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल और यादव ने टेलीफोन पर बात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। सिंह ने लखनऊ में यादव से मुलाकात के बाद बताया कि केजरीवाल ने सपा प्रमुख के साथ टेलीफोन पर भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। देर शाम यादव ने संजय सिंह के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर कहा ‘‘आप के साथ।'' इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘‘हम भी आप के साथ है अखिलेश जी।''

सिंह ने बताया कि सभी विपक्षी दलों की प्राथमिकता भाजपा को दोबारा सत्ता में आने से रोकना है। इस सिलसिले में तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू 17 मई को केजरीवाल से मिल चुके हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिये सात चरण में मतदान पूरा होने के बाद 23 मई को मतगणना होगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News