''BJP को महाकुंभ में लापता 1,000 श्रद्धालुओं को ढूंढना चाहिए'' PM के बयान पर बोले अखिलेश यादव
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर सवाल उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि महाकुंभ ने भारत की एकता को मजबूत किया और यह आयोजन भारत की क्षमता का प्रमाण है।
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से पूछा कि महाकुंभ के लिए कितना बजट दिया गया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल पार्किंग व्यवस्था देख रहे थे, जबकि कई आईपीएस अधिकारी श्रद्धालुओं को स्नान करने से रोक रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि श्रद्धालुओं को सीमाओं पर रोका गया और महाकुंभ के दौरान 1000 हिंदू श्रद्धालु लापता हो गए, लेकिन सरकार उनकी जानकारी नहीं दे रही है। यादव ने मांग की कि भाजपा सरकार को इन लापता लोगों को खोजकर उनके परिवारों से मिलाना चाहिए। पीएम मोदी ने महाकुंभ को एकता का प्रतीक बताया और कहा कि इसमें देशभर से श्रद्धालु एक साथ आए। उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति और सामूहिकता की शक्ति बताया।