अकबरुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल, कहा- ''कांग्रेस के गुलामों... तुम्हारी अम्मा कहां से आई?
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 05:02 PM (IST)
नेशनल डेस्कः तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में सियासी गर्मी भी बढ़ गई है। बीआरएस के साथ-साथ कांग्रेस और AIMIM के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। चुनावों की सुगबुगाहट के बीच एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी इटली और रोम से आए नेताओं पर निर्भ है। इतना ही नहीं एआईएमआईएम विधायक ने कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी की ईमानदारी पर भी सवाल खड़े किए हैं।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, “कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम भाजपी की बी टीम हैं। मैं कांग्रेस के गुलामों से पूछता हूं कि तुम्हारी अम्मा यानी सोनिया गांधी कहां से आईं है। इतना ही नहीं रेवंत रेड्डी भी पहले आरएसएस के कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे। इसके बाद उन्होंने तेलगू देशम पार्टी (TDP) के लिए काम किया। अब वह कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं। उनका यह बयान तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को पहाड़ी पर रहने वाला 'निजाम' कहा था। कांग्रेस नेता ने कहा था कि वह देखेंगे कि हैदराबाद संसदीय क्षेत्र किसका है।
‘’Where did your mother, come from? ‘’
— Ashish (@KP_Aashish) September 30, 2023
‘’your party is dependent on leaders who came from Italy Rome’’
AIMIM floor leader and MLA #AkbaruddinOwaisi breathe fire on Congress, questions PCC and MP #RevanthReddy's integrity. #TelanganaElection2023 pic.twitter.com/kXwZxh9Yxs
माननी होगी AIMIM नेतृत्व की बात
अकबरुद्दीन ने आगे कहा कि जो भी सत्ता में है उन्हें AIMIM नेतृत्व की बात माननी होगी। उन्होंने कहा, "बीआरएस या कांग्रेस जो भी पार्टी तेलंगाना में सत्ता में है, उसे हमारे बात का पालन करना चाहिए और हम जो कहते हैं उसे सुनना चाहिए। वरना हम उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे। एआईएमआईएम के फ्लोर लीडर ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को एआईएमआईएम पार्टी से दूर रहना चाहिए, नहीं तो वह उन्हें उनकी असली जगह दिखा देंगे।
