अकासा एयर : आज से भरेगी उड़ान, मुंबई-अहमदाबाद के लिए पहली फलाइट रवाना

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 11:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय एविएशन सेक्टर में एक और प्राइवेट एयरलाइन अकासा एयर अपना कदम रख रही है, निवेशक राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली एयरलाइन अकासा एयर की पहली फ्लाइट आज उड़ान भरेगी। अकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट मुंबई से अहमदबाद के लिए पहली उड़ान भरेगी।

विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अकासा एयर की पहली उड़ान के उद्घाटन दिखे। उन्होंने अकासा की पहली कर्मशियल उड़ान को हरी झंडी दिखाई, इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे। रविवार सुबह 10.05 बजे एयरलाइन की पहली फ्लाइट मुंबई से रवाना होकर 11:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

अकासा एयर 13 अगस्त से अन्य कई रूटस पर भी रवाना होने शुरू हो जाएगी। अकासा एयर में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेख की है,दोनों को मिलाकर इस एयरलाइन कंपनी में कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी, इसमें विनय दूबे की हिस्सेदारी का भी 16.13 फीसदी हैं। इसके अलावा विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रमोटर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News