कौन है ये बाबा? धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के अजीत पवार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क :धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संत तुकाराम महाराज पर दिए विवादित बयान पर NCP नेता अजीत पवार ने नाराजगी जाहिर की। दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि संत तुकाराम महाराज को उनकी पत्नी रोज पीटती थी. उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। अजीत पवार से जब इस बारे सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि कौन है ये बाबा? ऐसे लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. महाराष्ट्र में महापुरुषों का लगातार अपमान क्यों किया जा रहा है. बेरोजगारी, महंगाई जैसे अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।
दरअसल, इससे पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह संत तुकाराम महाराज के बारे में विवादित बयान देते हुए कहते है कि संत तुकाराम महाराज की पत्नी उन्हें रोजाना पीटती थी. संत तुकाराम महाराज महाराष्ट्र के महात्मा हैं” उनकी पत्नी उन्हें रोज मारती थीं. इसी वजह से एक शख्स ने उनसे पूछा कि आपकी बीवी आपको रोज पीटती है तो क्या आपको बुरा नहीं लगता?