''पाकिस्तान कुत्ते की टेढ़ी पूंछ है, कभी नहीं सुधरेगा''– पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रधानमंत्री मोदी को कठोर संदेश

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने पाकिस्तान को "कुत्ते की टेढ़ी पूंछ" से तुलना करते हुए कहा कि चाहे उसमें कितनी भी पुगरिया डालें, वह सीधी नहीं हो सकती। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में मिलाने की सलाह दी है।

पाकिस्तान की कुत्तागिरी पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की तीखी प्रतिक्रिया
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान के बार-बार संघर्षविराम उल्लंघन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कुत्तागिरी अब बहुत हो गई है और अब केवल मिसाइल दागने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वह पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिला लें, क्योंकि यह सही समय और मुहूर्त है।

प्रधानमंत्री मोदी को दी सलाह: PoK को भारत में मिलाएं
पं. शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी से सलाह दी कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का यही सही समय है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद की तरह है और यह कभी नहीं सुधरेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पर उन्हें पूरा भरोसा है कि चाहे कितने भी समझौते कर लें, यह हर समझौते का उल्लंघन जरूर करेगा।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में बैठे सौ से अधिक आतंकियों को मारने के साथ ही दर्जनों की संख्या में पाकिस्तानी एयरबेस को तबाह कर दिया है। इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। अंततः पाकिस्तान अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया और फिर अमेरिका के हस्तक्षेप से संघर्षविराम का ऐलान किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News