श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मिले अजीत डोभाल, जारी द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग पर की चर्चा

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 03:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच जारी द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग पर चर्चा की। डोभाल बृहस्पतिवार को श्रीलंका पहुंचे थे ताकि वे 'कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव' में शामिल हो सकें।

श्रीलंका के राष्ट्रपति के मीडिया प्रभाग (पीएमडी) ने बताया कि डोभाल ने राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति विक्रमसिंघे से मुलाकात की और श्रीलंका और भारत के बीच आर्थिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार सागला रत्नायके भी मौजूद थे।

'कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव' एक मंच है, जहां भारत, श्रीलंका, मालदीव, और मॉरीशस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक साथ आते हैं। बांग्लादेश और सेशेल्स इस कॉन्क्लेव में पर्यवेक्षक का दर्जा रखते हैं। इस कॉन्क्लेव में समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद की रोकथाम और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है। इसके माध्यम से भारत हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी रणनीतिक चिंताओं को साझा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News