पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी कावेलाशविली बने जॉर्जिया के नए राष्ट्रपति

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 05:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. शनिवार को पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली को जॉर्जिया का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया। कावेलाशविली (53) की नियुक्ति के बाद जॉर्जिया के सत्तारूढ़ दल 'जॉर्जियन ड्रीम पार्टी' ने देश में हुए हालिया चुनाव में संसद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा है।

विपक्ष का आरोप और चुनाव विवाद

26 अक्टूबर को हुए चुनाव में जॉर्जियन ड्रीम पार्टी ने बहुमत हासिल किया था, लेकिन विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनाव में रूस की मदद से धांधली की गई थी। इन आरोपों के बाद पश्चिम समर्थक दलों और निवर्तमान राष्ट्रपति ने संसदीय सत्रों का बहिष्कार किया और चुनाव को फिर से कराने की मांग की।

कावेलाशविली की राष्ट्रपति बनने पर विपक्ष की प्रतिक्रिया

मिखाइल कावेलाशविली के राष्ट्रपति बनने के बाद विपक्षी दलों ने इसे जॉर्जिया के यूरोपीय संघ में शामिल होने की आकांक्षाओं के लिए खतरा और रूस की जीत के रूप में देखा। उनका मानना है कि कावेलाशविली की सरकार जॉर्जिया के पश्चिमी देशों से रिश्तों में मुश्किलें पैदा कर सकती है।

जॉर्जिया की राजनीतिक स्थिति

जॉर्जियन ड्रीम पार्टी ने चुनाव में 300 सीटों वाले निर्वाचक मंडल का नियंत्रण हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि इस पार्टी ने 2017 में प्रत्यक्ष राष्ट्रपति चुनावों को खत्म कर दिया था और इसके बाद संसदीय प्रणाली को लागू किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News