ब्राजील के राष्ट्रपति की हुई सफल ब्रेन सर्जरी, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 03:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा की हाल ही में हुई जटिल ब्रेन सर्जरी सफल रही है। रविवार को उन्हें साओ पाउलो के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से घर जाने से पहले राष्ट्रपति लूला ने अपनी मेडिकल टीम के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी। राष्ट्रपति ने कहा, "मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अब घर लौट रहा हूं। अब मैं अपना ख्याल रखूंगा।"

क्या हुआ था?

पिछले सोमवार को राष्ट्रपति को सिर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उनके कदम रुक गए हों उनकी आंखें लाल हो गई थीं और बहुत ज्यादा नींद आ रही थी। इसके बाद राष्ट्रपति का एमआईआर स्कैनिंग किया गया जिसमें उनके मस्तिष्क की एक झिल्ली में रक्तस्राव (ब्लीडिंग) पाया गया। इस रक्तस्राव के कारण उन्हें ब्रेन सर्जरी की जरूरत पड़ी जो मंगलवार को सफलतापूर्वक की गई।

डॉक्टरों ने बताया कि इस रक्तस्राव का कारण राष्ट्रपति के अक्टूबर में हुए एक हादसे के दौरान सिर में लगी चोट थी। उस वक्त राष्ट्रपति अपने घर के बाथरूम में गिर गए थे जिससे उनके सिर में चोट आई थी और उसी कारण यह रक्तस्राव हुआ।

डॉक्टरों का बयान

राष्ट्रपति की मेडिकल टीम के एक डॉक्टर रॉबर्टों कलील ने बताया कि राष्ट्रपति को अब 15 दिन तक आराम करना होगा। इस दौरान उन्हें कोई शारीरिक व्यायाम नहीं करने की सलाह दी गई है। इसके बाद वे अपना काम फिर से शुरू कर सकते हैं। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति लूला के जल्दी ठीक होने की उम्मीद है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक पहुंचे राष्ट्रपति

वहीं जब राष्ट्रपति की सर्जरी करने वाली टीम मीडिया को उनकी सेहत के बारे में जानकारी दे रही थी तभी राष्ट्रपति लूला अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा, "सिर में दर्द बढ़ने से मुझे चिंता हो रही थी और जब मुझे अस्पताल ले जाया गया तो मैं बहुत घबराया हुआ था। हालांकि मुझे ऐसा नहीं लगा कि मेरी हालत गंभीर है लेकिन मैं डर रहा था और मुझे कुछ सावधानियां बरतनी पड़ीं।"

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इस साल समुद्र किनारे छुट्टियां मनाने का उनका इरादा नहीं है क्योंकि उन्हें अपना ध्यान रखना है।

BRICS शिखर सम्मेलन में नहीं थे शामिल

अक्टूबर में राष्ट्रपति लूला अपने घर में गिरने के कारण हुए सिर की चोट के कारण रूस में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन में शारीरिक रूप से शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था।

फिलहाल राष्ट्रपति की सेहत अब स्थिर है और वे जल्द ही पूरी तरह से काम पर लौटने के लिए तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News