1962 में चीनी आक्रमण के लिए किया था ‘कथित'' शब्द का इस्तेमाल...अब कांग्रेस नेता अय्यर ने मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 11:01 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए ‘गलती से' ‘कथित' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी। ‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब' में एक कार्यक्रम के कथित वीडियो के अनुसार, अय्यर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘‘...अक्टूबर 1962 में, चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया।'' 

अय्यर ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘आज शाम ‘चीनी आक्रमण' से पहले गलती से ‘कथित' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं।'' अतीत में अपनी टिप्पणियों से विवादों को जन्म दे चुके अय्यर ने यह टिप्पणी एक पुस्तक ‘‘नेहरूज़ फर्स्ट रिक्रूट्स'' के विमोचन के मौके पर की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News