दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी भी ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में हवा की गति मंद रहने और आद्र्रता ज्यादा रहने के चलते सोमवार को भी वायु की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान (सफर) के मुताबिक कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 322 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि दिल्ली में 20 जगहों पर वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’, जबकि 13 अन्य जगहों पर ‘खराब’ दर्ज की गई।

PunjabKesariबोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को पीएम 2.5 (हवा में मौजूद 2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास के कणों) का स्तर 174 दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 का स्तर 320 रहा। गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज की गई, जबकि गुडग़ांव में यह सामान्य दर्ज की गई।

PunjabKesariवायु गुणवत्ता सूचकांक में शून्य से 50 अंक तक हवा की गुणवत्ता को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम व सामान्य’, 201 से 300 के स्तर को ‘खराब’, 301 से 400 के स्तर को ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है। सफर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता बेहद खराब है और इसमें क्रमश: कुछ सुधार होने की उम्मीद है। पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है जिसका वायु गुणवत्ता पर आंशिक असर पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News