वायु की गुणवत्ता के बिगड़ने की आशंका, अगले दो दिनों तक यह ‘बहुत खराब'' की श्रेणी में बनी रहेगी: IMD

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को सुधार हुआ है और यह ‘बेहद खराब' की श्रेणी से ‘गंभीर' श्रेणी में आंकी गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी हैै। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को वायु गुणवत्ता इसी श्रेणी में बनी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा,‘‘वायु की गुणवत्ता के बिगड़ने की आशंका है, लेकिन अगले दो दिनों तक यह‘बहुत खराब'की श्रेणी में बनी रहेगी तथा पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक रहेगा।‘' मौसम विभाग ने बताया, शनिवार को पंजाब में 3742, हरियाणा में 210 और उत्तर प्रदेश में 95 स्थानों पर पराली जलाने की घटनाएं हुई हैं।

रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 342 दर्ज किया गया है। सफर ने बताया, दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में अगले दिनों में सुधार आने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News