एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक, लिखा-आपका डाटा हमारे कब्जे में

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 09:14 AM (IST)

मुंबई: एयर इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट को आज तड़के हैक कर लिया गया था, हालांकि कुछ घंटों में उसे ठीक कर लिया गया। विमानन कंपनी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमानन कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल एयरइंडिया पर तुर्क भाषा में एक संदेश पोस्ट किया गया था।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि हैंडल पर पोस्ट की गयी सभी गलत सूचनाओं को हटा दिया गया है और आधिकारिक हैंडल फिर से काम कर रहा है। हैकर्स ने एक पोस्ट में लिखा है, ‘‘अंतिम क्षणों में महत्वपूर्ण घोषणा हमारी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अब से हम टर्किश एयरलाइंस से उड़ान भरेंगे।’’ ट्विटर पर एयर इंडिया के 1,46,000 फॉलोवर्स हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News