''क्या मेरे बैग में बम है...?'' कोच्चि एयरपोर्ट पर यात्री द्वारा CISF जवान को टिप्पणी करना पड़ा भारी, हुआ गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 11:47 AM (IST)
नेशनल डेस्क. केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री द्वारा बम का जिक्र करने पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद CISF के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्री को गिरफ्तार कर लिया और जांच करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI 682 के दौरान हुई, जो कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भर रही थी।
अधिकारियों के अनुसार, बम की धमकी देने वाले यात्री की पहचान 42 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है। मनोज कुमार ने हवाईअड्डे पर एक्स-रे बैगेज इंस्पेक्शन सिस्टम (XBIS) चेकपॉइंट पर CISF अधिकारियों के सामने एक खतरनाक टिप्पणी की। इस टिप्पणी के बाद उसे पूछताछ के लिए रोका गया और उसकी गहन जांच की गई। इसके बावजूद एयर इंडिया की फ्लाइट समय पर रवाना हो गई।
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्री-एम्बार्केशन सुरक्षा जांच के दौरान यात्री मनोज कुमार ने CISF अधिकारी से पूछा, "क्या मेरे बैग में कोई बम है?" इस सवाल ने तुरंत चिंता पैदा कर दी और एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम ने तुरंत कार्रवाई की। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने यात्री के केबिन बैग और चेक किए गए बैग की गहन जांच की। सभी आवश्यक जांच पूरी करने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को निर्धारित समय पर रवाना कर दिया गया।