मुंबई से जोधपुर जा रही फ्लाइट में टेक-ऑफ से पहले आई खराबी, यात्रियों को मिली वैकल्पिक व्यवस्था
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई से जोधपुर के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI645 को शुक्रवार को टेक-ऑफ से पहले ही रोकना पड़ा। विमान में ऑपरेशनल समस्या आने के बाद कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए टेक-ऑफ रन को बीच में ही रोकने का फैसला लिया और विमान को सुरक्षित रूप से बे (Bay) पर वापस ले जाया गया। एयरलाइन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की। एयर इंडिया ने इस अप्रत्याशित विलंब के लिए खेद व्यक्त करते हुए बताया कि मुंबई स्थित ग्राउंड टीम ने यात्रियों को तुरंत सहायता प्रदान की।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "यात्रियों की सुरक्षा और उनका कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस असुविधा के लिए हम ईमानदारी से खेद प्रकट करते हैं।" हाल के दिनों में एयर इंडिया के कई विमानों में खराबी की घटनाएं देखने को मिली हैं। अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद कंपनी पूरी सतर्कता बरत रही है। उड़ान भरने से पहले हर मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
29 उल्लंघनों के लिए चार कारण बताओ नोटिस
सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को 29 उल्लंघनों के लिए चार कारण बताओ नोटिस जारी किया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि विस्तारा और एयर इंडिया के विलय के बाद नए सॉफ्टवेयर से जुड़ी कुछ सिस्टम संबंधी समस्याएं सामने आई हैं।
9568.4 करोड़ रुपये का कर पूर्व घाटा
नागर विमानन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस को कुल 9568.4 करोड़ रुपये का कर पूर्व घाटा हुआ है। इसी दौरान, अकासा एयर और स्पाइसजेट ने क्रमशः 1,983.4 करोड़ रुपये और 58.1 करोड़ रुपये का कर पूर्व घाटा दर्ज किया, जबकि इंडिगो ने 7587.5 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ दर्ज किया है।