केरल से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 5 घंटे लेट...सुबह से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्री

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के कारीपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण रविवार को पांच घंटे से अधिक की देरी हुई। विमानन कंपनी के सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि उड़ान - IX 345 करीब लगभग 180 यात्रियों को लेकर सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास उड़ान भरने वाली थी। हवाई अड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, हालांकि, यात्री दोपहर 2 बजकर 40 मिनट तक भी अपनी यात्रा शुरू करने के लिए हवाई अड्डे पर इंतजार कर रहे थे।

 

अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर ही यात्रियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा था और इंतजार के दौरान उन्हें जलपान भी उपलब्ध कराया गया। विमानन कंपनी के सूत्र ने बताया कि यात्री इसी विमान से अपनी यात्रा शुरू करेंगे, लेकिन यह उन्हें लेकर सिर्फ तिरुवनंतपुरम तक ही जाएगा जहां से दुबई के लिए वे दूसरे विमान में उड़ान भरेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News