पक्षी से टकराने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की इमरजेंसी लैंडिंग, हैदराबाद जा रहे 103 यात्री सुरक्षित
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 09:58 PM (IST)
नेशनल डेस्क : गुरुवार को विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। अधिकारियों के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके पीछे हवा में किसी पक्षी से टकराने का संदेह है। विमान में 103 यात्री सवार थे।
विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस. राजा रेड्डी ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 2658 के पायलट ने उड़ान भरने के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और हैदराबाद की यात्रा रद्द कर दी।
रेड्डी ने पीटीआई को बताया, "विशाखापत्तनम से रवाना होने के बाद, पायलट ने इंजन में कुछ समस्या की सूचना दी। इसलिए, उन्होंने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और विशाखापत्तनम लौट आए। विमान सुरक्षित रूप से उतरा और सभी यात्रियों को उतार लिया गया।" उन्होंने आगे बताया कि एयरलाइन यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था कर रही है।
निदेशक ने बताया कि विमान दोपहर 2:38 बजे विशाखापत्तनम से रवाना हुआ और केवल 10 समुद्री मील की दूरी तय करने के बाद दोपहर 3 बजे लौट आया। माना जा रहा है कि यह घटना विमान के ऊपर उठने के दौरान हुई।
