अमेरिका में अलर्ट जारी, Air India ने  न्यूयॉर्क और नेवार्क से आने-जाने वाली सभी उड़ानें की रद्द

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 02:19 PM (IST)

International Desk:  अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में संभावित ऐतिहासिक विंटर स्टॉर्म के मद्देनज़र Air India ने बड़ा एहतियाती कदम उठाया है। एयरलाइन ने सुरक्षा कारणों से 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। Air India ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से सोमवार तक भारी बर्फबारी, बर्फीली बारिश और अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना है। इससे रनवे संचालन, उड़ान शेड्यूल और यात्रियों की आवाजाही पर गंभीर असर पड़ सकता है।

 

एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की ताज़ा जानकारी के लिए Air India की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कस्टमर केयर से संपर्क करें। उधर, अमेरिका इस समय रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के तूफान की चपेट में है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने चेतावनी दी है कि यह तूफान सेंट्रल प्लेन्स से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक करोड़ों लोगों को प्रभावित कर सकता है।

 

कई इलाकों में सड़कें बंद होने, बिजली गुल होने और यात्रा पूरी तरह बाधित होने की आशंका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और आपदा प्रबंधन एजेंसी FEMA को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें। Air India के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भी प्रभावित क्षेत्रों के लिए उड़ानें सीमित या रद्द कर दी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News