दिल्ली में घने कोहरे और प्रदूषण का कहर, सैंकड़ों उड़ानें रद्द... यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 08:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी के चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालात ऐसे रहे कि 110 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि 370 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी का शिकार हुईं। यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी जैसे हालात बन गए।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, रद्द की गई 110 उड़ानों में 59 आने वाली और 51 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। इसके अलावा करीब 370 से अधिक उड़ानों में औसतन 26 मिनट की देरी दर्ज की गई। घना कोहरा और कम दृश्यता इन परेशानियों की मुख्य वजह रही।

DIAL का बयान: ऑपरेशन जारी, लेकिन दबाव ज्यादा

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं। IGI एयरपोर्ट रोजाना करीब 1300 उड़ानों को हैंडल करता है, ऐसे में मौसम से जुड़ी बाधाओं का असर यहां जल्दी दिखता है। पिछले कई दिनों से लगातार कोहरे के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो रहे हैं।

हवा भी दे रही है साथ नहीं

इस बीच सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट ने चिंता और बढ़ा दी है। रविवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 386 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब है। शहर के 16 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI गंभीर स्तर पर दर्ज किया गया, जबकि बाकी स्टेशनों ने हवा की गुणवत्ता को बहुत खराब बताया। CPCB के मानकों के अनुसार, AQI 0–50 अच्छा, 51–100 संतोषजनक, 101–200 मध्यम, 201–300 खराब, 301–400 बहुत खराब और 401–500 को गंभीर माना जाता है। मौजूदा हालात में दिल्ली की हवा सेहत के लिए खतरनाक बनी हुई है।

ठंड, कोहरा और अलर्ट

मौसम की स्थिति ने चुनौतियों को और बढ़ा दिया है। न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, मध्यम कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, श्रीनगर की उड़ानें भी प्रभावित

उत्तर भारत के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का असर श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। यहां कम से कम 11 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और दिल्ली में खराब मौसम के कारण श्रीनगर के लिए तय की गई दो और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। फिलहाल एयरपोर्ट एप्रन पर चार फ्लाइट्स स्टैंडबाय पर हैं और मौसम साफ होते ही उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News