किसान आंदोलन के कारण एयरपोर्ट न पहुंच पाने वाले यात्रियों को एयर इंडिया ने दिया खास ऑफर
2020-11-27T05:12:21.99

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते बृहस्पतिवार को दिल्ली की सीमाएं सील होने के चलते प्रभावित होने वाले यात्रियों को मुफ्त में अपना यात्र कार्यक्रम नए सिरे से तय करने की पेशकश की है।
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया है। इसके चलते दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी और यातायात प्रभावित हुआ। ऐसे में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दिल्ली की यात्र करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ दिल्ली की सीमाएं बंद होने से दिल्ली-एनसीआर में यातायात बाधाओं को देखते हुए हम प्रभावित यात्रियों को उनका यात्र कार्यक्रम फिर से तय करने (बदल कर दूसरी तिथि का टिकट लेने) की अनुमति देते हैं। इसके लिए उनसे कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा।’’ यह छूट 26 नबंवर 2020 को दिल्ली हवाई अड्डे से की जाने वाली उड़ानों पर लागू होगी।