प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना छिपाकर लाते हुए पकड़ी गई एयर होस्टेस, 14 दिनों की हिरासत में भेजा

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 11:39 AM (IST)

वह 28 मई को मस्कट से उतरी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में केबिन क्रू थी
उसके मलाशय में लगभग 960 ग्राम सोना छिपा हुआ पाया गया
मामले में उसे 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है

नेशनल डेस्क:  राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा कि सोने की तस्करी करने और उसे अपने मलाशय में छिपाने के आरोप में केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया। एयर होस्टेस की पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है, जिसे अपने मलाशय में लगभग 960 ग्राम सोना छिपाते हुए पाया गया था।

वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के लिए काम करती है और 28 मई को मस्कट से कन्नूर में उतरने वाले विमान की केबिन क्रू सदस्य थी। कन्नूर हवाई अड्डे पर डीआरआई अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया। सुरभि खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया। खबरों के मुताबिक सुरभि खातून पहले भी कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News