प्राइवेट जेट में यात्रा के दौरान क्या करते हैं अमीर लोग? एयर होस्टेस ने खोले चौंकाने वाले राज

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आसमान में उड़ते प्राइवेट जेट्स को अक्सर ऐशो-आराम और लग्जरी का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इन आलीशान उड़ानों के पीछे छुपी है ऐसी कहानियां, जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इन किस्सों को साझा किया है उन एयरहोस्टेस ने, जो इन अमीर यात्रियों की हर ख्वाहिश को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं - फिर चाहे वह कितनी ही अजीब क्यों न हो।

जब उड़ान बना दी गई अंधविश्वास की परछाईं
एक फ्लाइट अटेंडेंट ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार ऐसी उड़ान में काम किया, जहां एक भारी-भरकम ताबूत को बीचों-बीच सीटों की जगह रखा गया था। वह कोई आम ताबूत नहीं था, बल्कि सोने और कीमती लकड़ी से बना हुआ था। वह ताबूत किसी बेहद रईस यात्री के परिजन का था, जिसे खासतौर पर अंतिम यात्रा के लिए प्राइवेट जेट से भेजा जा रहा था।

PunjabKesari

मुझसे आंख मत मिलाना!
एक अन्य अमीर शख्स ने तो उड़ान से पहले ही सख्त हिदायत दे दी: “कोई मुझसे न हाथ मिलाए और न ही आंखों में आंख डालकर बात करे।” फ्लाइट स्टाफ को यात्रियों से संवाद करते हुए केवल गर्दन झुकाकर जवाब देना था। इतना ही नहीं, किसी को भी उनके आसपास खड़े होने की इजाज़त नहीं थी।

हथियारों से लैस 'मेहमान'
कुछ अमीर यात्री ऐसे भी थे जो जेट पर चढ़ते ही अपने बॉडीगार्ड्स के साथ हथियारों से लैस नजर आए। इनमें से कुछ दिखने में इतने खतरनाक थे कि फ्लाइट क्रू को अपनी सुरक्षा को लेकर संदेह होने लगा। एयरहोस्टेस ने बताया कि उस वक्त वे लगातार अलर्ट मोड पर रहीं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

बेहद निजी उम्मीदें
प्राइवेट जेट यात्री एकदम प्राइवेट सेवा की अपेक्षा करते हैं - जिस तरह से कमर्शियल फ्लाइट में सिर्फ स्वादिष्ट भोजन या नट्स की पैकेट मिलती है, उसके बजाय उन्हें विशेष परिधानों से लेकर पसंदीदा संगीत और व्यक्तिगत ध्यान की मांग होती है। कुछ लोग अपने कुछ चुनिंदा लोगों के साथ कुछ निजी पल शेयर करने के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं।

PunjabKesari

पालतू जानवरों की देखभाल
कुछ एयरहोस्टेस को पालतू जानवरों का पूरा ख्याल रखना पड़ता है - न सिर्फ उनके भोजन-पानी का, बल्कि सफर के दौरान उनकी सुविधा और आराम के लिए विशेष व्यवस्था करनी होती है।

  ‘आफ्टर पार्टी’ की जिम्मेदारियां
यात्रियों द्वारा अक्सर प्राइवेट जेट की उड़ानों के बाद पार्टियां आयोजित की जाती हैं। ऐसे मौकों पर एयरक्रू को सुनिश्चित करना होता है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए-शराब, हंगामा या तर्क-वितर्क जैसी चीज़ें न हों।

PunjabKesari

प्राइवेट जेट क्रू चुनौतियां
इन अनुभवों के बीच यह भी कहा गया है कि प्राइवेट जेट की नौकरी कई तरह से चुनौतीपूर्ण होती है — यात्रियों की अजीब और कभी-कभार अनमनेड की जाने वाली मांगें, गोपनीयता का दबाव, और हर छोटी-छोटी ज़रूरतों को पूरा करना शामिल होता है।

सीनियर एयर होस्टेस ने खोली पोल
किम्बर्ली नाम की एक सीनियर एयर होस्टेस ने, जिन्होंने अपने करियर में दुनिया के कुछ सबसे अमीर और हाई-प्रोफाइल लोगों को प्राइवेट जेट्स में अटेंड किया है। किम्बर्ली बताती हैं कि असली चुनौती तब आती है जब हर डिमांड को न केवल समय पर, बल्कि बिना बोले समझ कर पूरा करना होता है। कोई गेस्ट चाहता है कि केबिन का तापमान बिल्कुल 22.5 डिग्री पर हो, तो कोई सिर्फ ब्लू रंग का तकिया मांगता है। और इन मांगों में कोई समझौता नहीं होता, क्योंकि यहां "विलासिता" एक स्टैंडर्ड नहीं - एक अनकही भाषा है।

कैसे बनें प्राइवेट जेट की एयर होस्टेस?
अब सवाल ये उठता है- क्या ये करियर इतना आसान है? नहीं। प्राइवेट जेट में एयर होस्टेस की नौकरी पाने के लिए बहुत कुछ चाहिए होता है: सबसे पहले आपको कमर्शियल एयरलाइंस (जैसे इंडिगो, एयर इंडिया) में कम से कम 3 साल का अनुभव हासिल करना होगा। उसके बाद ही कंपनियां जैसे VistaJet या NetJets जैसे हाई-एंड प्राइवेट जेट ऑपरेटर्स आपको नोटिस करते हैं। इसके लिए FAA या DGCA से अप्रूव्ड ट्रेनिंग कोर्स करना होता है, और VIP Cabin Service, Luxury Hospitality जैसे स्पेशल कोर्सेस आपकी प्रोफाइल को और मजबूत बनाते हैं। हॉस्पिटैलिटी बैकग्राउंड से जुड़े लोग इस फील्ड में और तेजी से आगे बढ़ सकते हैं।

PunjabKesari

क्यों छोड़ देती हैं कई एयर होस्टेस ये नौकरी?
हालांकि इस प्रोफेशन में पैसा और ग्लैमर दोनों हैं, लेकिन हमेशा संतुलन आसान नहीं होता। कई एयर होस्टेस मानती हैं कि लगातार ट्रैवल, 24x7 ऑन-ड्यूटी रहना, गेस्ट्स की अजीबो-गरीब डिमांड्स और कभी-कभी असुरक्षित माहौल उन्हें मानसिक रूप से थका देता है। यही वजह है कि कई महिलाएं कुछ सालों बाद इस हाई-प्रोफाइल करियर को अलविदा कह देती हैं, और या तो ग्राउंड जॉब्स चुनती हैं या हॉस्पिटैलिटी के किसी और क्षेत्र में चली जाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News