विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य को वायुसेना ने कुछ यूं किया सलाम

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्लीः वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साहस और शौर्य को पूरा देश सलाम कर रहा है। हर किसी के नाम पर विंग कमांडर अभिनंदन का नाम है। मिग-21 से पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराना कोई साधाराण घटना नहीं है। यह अभिनंदन का साहस ही था कि उन्होंने आधुनिक विमान F-16 को मार गिराया। इतना ही नहीं पाकिस्तानी कैद में रहते हुए भी अभिनंदन ने निडर होकर वहां के सैनिकों का सामना किया।
 

वायुसेना ने अपने विंग कमांडर के शौर्य की प्रशंसा करते हुए एक कविता ट्वीट की है। वायुसेना ने कविता में पायलट अभिनंदन को देश का गौरव बताया है। कवि विपिन इलाहाबादी की पंक्तियों को वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। कवि ने अभिनंदन के साहस की कहानी को बहुत ही सुंदर शब्दों में पिरोया है। कविता में कवि ने लिखा कि अभिनंदन ने जो काम किया है वह हर किसी के बस की बात नहीं है। कई लोगों ने कविता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सेना है तो हम है। किसी ने लिखा कि अभिनंदन पर हमेशा गर्व रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News