एयरफोर्स ने ‘चादर ट्रेक’ के दौरान लद्दाख में फंसे 107 लोगों को बचाया, 9 विदेशी भी शामिल

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 10:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र शाषित प्रदेश लद्दाख में ‘चादर ट्रेक' के दौरान फंसे 107 लोगों को बचाने में मदद की, बचाए गए लोगो में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। भारतीय वायु सेना (IAF) ने लद्दाख के नवगठित नागरिक प्रशासन, सेना की इकाइयों और स्थानीय आपदा राहत टीमों के साथ किए गए बचाव अभियान के बारे में ट्वीट किया। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने गुरुवार को दोपहर फंसे अन्य ट्रेकर्स के साथ 9 विदेशी नागरिकों (02फ्रांसीसी और 07 चीनी) को सफलतापूर्वक हवाईमार्ग से निकाला गया।

PunjabKesari

लद्दाख की एक बीमार महिला यात्री को वायुसेना के चिकित्सा कर्मियों द्वारा जमीन पर और उड़ान के दौरान आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा कि इसके हेलीकॉप्टरों ने पिछले दो दिनों में 107 लोगों बचाया है। बयान में कहा गया कि भारतीय वायुसेना बचाव अभियान तब तक जारी रखेगा जब तक कि सभी फंसे हुए ट्रेकर्स, गाइड और पोर्टर्स को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल दिया जाता।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News